Bokaro News : सड़क जर्जर, लोगों को हो रही परेशानी

Bokaro News : फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत पटेलनगर और ढोरी बस्ती को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो गयी है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 29, 2025 12:14 AM

फुसरो, फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत पटेलनगर और ढोरी बस्ती को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. इसके कारण आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. इस सड़क से पेटरवार प्रखंड के अंगवाली व आसपास के गांव और ढोरी बस्ती के विभिन्न टोला के हजारों लोग आना-जाना करते हैं. फुसरो से तेनुघाट जाने के लिए भी लोग इस सड़क का उपयोग करते हैं. लेकिन सड़क का यह हाल है कि दोपहिया और चारपहिया वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. इस सड़क के फिर से निर्माण के लिए वर्ष 2023 में शिलान्यास किया गया था, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका.

क्या कहते हैं लोग

दिनेश रवि, पूर्व वार्ड पार्षद ने कहा : सड़क निर्माण कार्य क्यों शुरू नहीं हो सका, यह जानकारी नहीं है. उक्त सड़क और नाली के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं. सड़कों पर बने गड्ढों के कारण दुर्घटना का खतरा है. गुड्डू बरनवाल ने कहा :

नगर प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए. बरसात में नाले का पानी सड़क पर जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. मुकेश कुमार बरनवाल ने कहा : सड़क की स्थिति चलने लायक नहीं है. रोजाना सैकड़ों लोग इस सड़क से होकर आवागमन करते हैं. इसके निर्माण की दिशा में जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को प्रयास करना चाहिए. मनोज कुमार माथुरी ने कहा : सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. इसके कारण दुर्घटनाएं हाे सकती हैं. रात में तो गड्ढे दिखायी भी नहीं देते हैं. इस सड़क की जल्द मरम्मत कराना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है