Bokaro News : तेनुघाट नवोदय विद्यालय में छात्र से रैगिंग

Bokaro News : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट के एक छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 16, 2026 10:42 PM

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में अध्ययनरत कक्षा सातवीं के एक छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है. कथारा की ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी छात्र के पिता ने अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा, तेनुघाट ओपी प्रभारी व शिक्षा अधिकारी से इस बाबत शिकायत की है. छात्र अरावली हाउस है. आरोप है कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले सीनियर छात्र पिछले कई महीनों से रैगिंग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. इस कारण छात्र अवसाद का शिकार हो गया है. उसके व्यवहार में बदलाव आ गया है. जब परिजन ने अपने बेटे से इस बारे में पूछताछ की, तो पता चला कि सीनियर छात्र उससे रैगिंग कर रहे हैं.

आरोपी 45 दिनों के लिए स्कूल से निष्कासित

एसडीएम श्री मछुवा ने बताया कि रैगिंग करने वाले छात्र को 45 दिनों के लिए स्कूल से निष्कासित कर दिया गया. यह चेतावनी भी दी गयी है कि भविष्य में दुबारा ऐसी घटना हुई, तो विद्यालय से टर्मिनेट कर दिया जायेगा. इधर, जनवि के प्रधानाचार्य से जब मोबाइल पर संपर्क किया गया, तो वह स्वीच्ड ऑफ मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है