Bokaro News: तीन माह 13 दिन बाद भी पुष्पा का पता नहीं लगा सकी पुलिस
Bokaro News: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के सरदाहा पंचायत स्थित खुटाडीह गांव की पुष्पा कुमारी (18 वर्षीय) 21 जुलाई से लापता है. पुष्पा घर से कॉलेज के लिए निकली थी. इसके बाद घर ही नहीं लौटी. बेडानी मोड़ पर उसकी साइकिल मिली. पुष्पा के लापता हुए तीन माह 13 दिन बीत गये. माता-पिता जनता दरबार में लापता पुत्री के खोजबीन की गुहार लगा चुके हैं. लापता पुत्री के बारे में खोज-खबर लेने परिजन लगभग हर दिन पिंड्राजोरा थाना पहुंचते है.
परिजन पिंड्राजोरा थाना पर पुत्री के खोजने में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. चार सितंबर को पुत्री के लापता होने की जानकारी देते हुए एसडीओ चास प्रांजल ढाडा को एक त्राहिमाम पत्र भी भेजा है. इधर, पुलिस का कहना है कि लगातार खोजबीन कर रहे हैं. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सभी जगहों पर दबिश दी जा रही है. पुष्पा की मां रेखा देवी ने पिंड्राजोरा थाना को बताया है कि पुत्री के पास कोई मोबाइल भी नहीं है. थाना को दिये आवेदन में गांव के ही दिनेश कुमार महतो पर संदेह जताया है. पुलिस टीम कई दफा दिनेश को थाना बुलाकर पूछताछ कर चुकी है. इसके बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिसिया जांच में पता चला कि पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के रहनेवाले किसी युवक के साथ पुष्पा की दोस्ती थी. पुलिस की तहकीकात जारी है. पुलिस को एक माह 15 दिन बाद भी सफलता नहीं मिली है. अभिभावकों के सूचना पर पुलिस हर जगह दबिश दे रही है. संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है. फिलहाल पुष्पा कहां है. इसका जवाब किसी के पास नहीं है.
क्या है पूरा मामला
खुंटाडीह निवासी रेखा देवी के अनुसार उनकी 18 वर्षीय पुत्री कुमारी पुष्पा महतो 21 जुलाई को 11 बजे कॉलेज जाने की बात कह कर घर से निकली थी. पुष्पा ने पडोसी से साइकिल लिया था. देर शाम तक पुष्पा घर नहीं लौटी, तो घरवाले परेशान हो गये. खोजबीन करने पर पडोसी की साइकिल बेडानी मोड़ में मिली. अनहोनी की आशंका को लेकर रेखा देवी तुरंत पिंड्राजोरा थाना पहुंची. थानेदार अभिषेक रंजन को पूरी घटना की जानकारी दी. बताया कि पडोसी दिनेश कुमार महतो से पुत्री पुष्पा पिछले दो-तीन साल से मोबाइल पर बात करती थी. आशंका है कि पुत्री के गायब होने में दिनेश की संलिप्तता हो सकती है. पुलिस ने दिनेश से घटना के संदर्भ में कई बार पूछताछ की. लगातार दिनेश से पूछताछ जारी है. पुष्पा के पिता अनंत महतो मजदूरी करने झारखंड से बाहर गये थे. पुत्री के गायब होने की सूचना पाकर पिंड्राजोरा वापस लौटे. पति-पत्नी मामले को लेकर एसपी हरविंदर सिंह से मुलाकात की. इसके बाद मामले को जनता दरबार में डीसी अजयनाथ झा के समक्ष रखा. डीसी ने गंभीरता के साथ पुष्पा को खोजने का आदेश दिया. नतीता कुछ नहीं निकला है.
लापता होने की जांच की जा रही : एसपी
पुष्पा के गायब होने के मामले की जांच की जा रही है. पुलिस टीम को भी एक्टिव किया गया है. कई जगह दविश दी गई है. नतीजा जल्द सामने होगा. – हरविंदर सिंह, एसपी, बोकारो
पुष्पा के लापता होने की जांच की जा रही है. आसपास क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर ली गयी है. टेक्निकल सेल को जांच में शामिल किया गया है. हर संभव जगह पर पुलिस टीम जा रही है. जल्द ही पुष्पा को बरामद कर लिया जायेगा. – अभिषेक रंजन, थाना प्रभारी, पिंड्राजोरा थानाIडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
