Bokaro News: सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता की दिलायी गयी शपथ

Bokaro News: गांधी चौक से इस्पात भवन तक आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ को फ्लैग-ऑफ किया. सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शृंखला में राष्ट्रीय एकता दौड़ में बोकारो इस्पात नगर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व सतर्कता विभाग की टीम ने मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ ज्ञानेश झा के नेतृत्व में भाग लिया.

By MAYANK TIWARI | October 31, 2025 11:14 PM

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को बोकारो इस्पात संयंत्र की ओर से ‘राष्ट्रीय एकता दौड़’ का आयोजन किया गया. शुरुआत अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने अधिकारियों व कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी. उन्होंने गांधी चौक से इस्पात भवन तक आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ को फ्लैग-ऑफ किया. सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शृंखला में राष्ट्रीय एकता दौड़ में बोकारो इस्पात नगर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व सतर्कता विभाग की टीम ने मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ ज्ञानेश झा के नेतृत्व में भाग लिया.

बीजीएच में चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ संवाद सत्र का आयोजन

बोकारो इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया. उद्देश्य चिकित्सा सेवाओं में पारदर्शिता, निष्ठा व उत्तरदायित्व की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना था. मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ ज्ञानेश झा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार, डॉ. अनिंदो मंडल, डॉ. इंद्रनील चौधरी सहित अन्य वरीय चिकित्सक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

बीएसएल के सेक्टर पांच हटिया क्षेत्र में स्वच्छता अभियान

बीएसएल के नगर सेवा के पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से नेचर ग्रीन एजेंसी के सहयोग से सेक्टर पांच हटिया क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान स्वच्छोत्सव चलाया गया. उद्देश्य क्षेत्र की सफाई, कचरा प्रबंधन व स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था. अभियान के दौरान लक्ष्य आधारित क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित की गयी, जिसमें सड़क, सार्वजनिक स्थल व बाजार क्षेत्र की गहन सफाई की गयी. विक्रेताओं व दुकानदारों को कचरा निर्धारित डस्टबिन में डालने व खुले में न फेंकने की सलाह दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है