Bokaro News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत पर खिलाड़ियों ने जतायी खुशी

Bokaro News: फोरम के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि आज भारतीय महिला अपने देश में ही नहीं पूरे विश्व में अपनी हर विधाओं का कलाबाजी का परचम लहरा रही है. कहा कि यह जीत सिर्फ क्रिकेट की नहीं, बल्कि हर भारतीय की जीत है.

By MAYANK TIWARI | November 4, 2025 12:29 AM

बोकारो विकास फोरम के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनों महिला खिलाड़ियों ने नयामोड़ बिरसा चौक पहुंचकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के जीत के प्रति अपनी खुशी जाहिर की. शशि कला ने कहा कि कहा कि आज भारतीय महिला खेलकूद के मैदान से लेकर जंग के मैदान तक पुरुष के मुकाबले कहीं कमजोर नहीं है. फोरम के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि आज भारतीय महिला अपने देश में ही नहीं पूरे विश्व में अपनी हर विधाओं का कलाबाजी का परचम लहरा रही है. कहा कि यह जीत सिर्फ क्रिकेट की नहीं, बल्कि हर भारतीय की जीत है. हम सब भारतीय महिला टीम के कप्तान मनप्रीत कौर सहित पूरे टीम को बधाई देते हैं. मौके पर धनंजय सिंह मृत्युंजय कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र यादव, उदय कुमार साहू, शशि कला, प्रियंका कुमारी, उषा कुमारी, प्रीति कुमारी, जया कुमारी, मिकी कुमारी, सीता कुमारी, फरहत नूर, नार नूरहत नूर आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है