Bokaro News : पिट्स मॉडर्न स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता

Bokaro News : आइइपीएल ओरिका ने किया कार्यक्रम का आयोजन

By OM PRAKASH RAWANI | June 26, 2025 11:16 PM

Bokaro News : सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरण माह समारोह के तहत आइइपीएल ओरिका गोमिया ने पिट्स मॉडर्न स्कूल में गुरुवार को जागरूकता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति चेतना और कलात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना था. इस दौरान एक घंटे की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई. संचालन आइइपीएल के सुब्रत हालदार (पर्यावरण विशेषज्ञ), अब्दुल नूर आलम (सुरक्षा समन्वयक) और मनोज कुमार यादव (पर्यावरण तकनीशियन) ने किया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अभिषेक विश्वास, वरिष्ठ प्रबंधक और रागिब बी साबरी, एसएचइएस प्रबंधक, आइइपीएल ओरिका ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. लक्ष्मी कुमारी, ईशाल भाटी, रानी कुमारी, तन्मय सिंह, शीतल कुमारी, दीप्ति आनंद, आद्या सिन्हा, मिहिका सिंह, दीक्षा रानी, राजनंदनी, वंदना रानी को बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. स्कूल के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने कहा कि इस तरह की पहल बच्चों को आकार देने और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण प्रयास है. आइइएल के जीएम अभिषेक विश्वास, स्कूल प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने कहा कि हम ऐसे मंच बनाना जारी रखेंगे, जो बच्चों को ज्ञान और रचनात्मकता के माध्यम से पर्यावरणीय कार्रवाई को प्रेरित करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है