पहलगाम हमले का जश्न मनाने वाले नौशाद के परिवार से मुस्लिम समाज ने तोड़ा नाता, पुलिस से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले का जश्न मनाने वाले मो. नौशाद के परिवार वालों से मुस्लिम समाज ने नाता तोड़ दिया है. साथ ही समाज के लोगों ने पुलिस से मो. नौशाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.
Pahalgam Terror Attack, बोकारो : पहलगाम हमले पर खुशी मनाने, पाकिस्तान व आतंकवादियों का समर्थन करने वाले मो नौशाद और उसके परिवार का मुस्लिम समाज ने सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया है. गुरुवार को मखदुमपुर हैसाबातु पूर्वी के मुस्लिम समाज ने यह घोषणा की. मुखिया कार्यालय में समाज की हुई बैठक के बाद पत्रकारों को इसकी जानकारी दी गयी. समाजसेवी मशकूर आलम सिद्दीकी ने कहा कि अब समाज के लोग किसी भी सुखदु:ख के आयोजन में मो नौशाद के परिवार से कोई संबंध नहीं रखेंगे.
मुस्लिम समाज के लोग बोले- नौशाद ने किया देश विरोधी काम
मुस्लिम समाज के लोगों कहा है कि सोशल मीडिया पर नौशाद ने देश विरोधी काम किया है. लोगों ने मांग की कि ऐसी मानसिकता रखने वाले नौशाद के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाये. मशकूर आलम सिद्दीकी ने कहा कि देश में रहनेवाले सभी मुसलमान देशभक्त हैं. किसी कीमत पर पाकिस्तान के इस हरकत को बर्दाश्त नहीं करनेवाले हैं. भारतीय सेना हमारी है.
बालीडीह पुलिस और एटीएस ने शुरू की मामले की जांच
उल्लेखनीय है कि बुधवार को बालीडीह से मो नौशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. गुरुवार को बालीडीह पुलिस और एटीएस की टीम ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस अधिकारियों की टीम सिवनडीह मखदुमपुर स्थित मिल्लत नगर नौशाद के आवास पहुंची. घर में रखे सभी डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की पड़ताल की. नौशाद के कमरे के अलावा सभी कमरों में रखी किताबों व अन्य कागजात की जांच की गयी. पुलिस कई किताबें और डिवाइस अपने साथ थाना लेकर भी गयी.
पिता ने कहा : असामान्य हो गया था नौशाद का व्यवहार
मदरसे में पढ़ने के बाद से नौशाद का व्यवहार असामान्य हो गया, इलाज कराने की तैयारी थी. नौशाद के पिता मो मुश्ताक ने बेटे की हरकत को बड़ी गलती बताया. उन्होंने कहा कि सहारनपुर के मदरसे में पढ़ने के बाद से नौशाद का व्यवहार असामान्य हो गया था. नौशाद की मानसिक स्थिति बिगड़ गयी. परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करता है. रांची में इलाज कराने की योजना थी, लेकिन पिता के स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण नहीं जा सके.
Also Read: झारखंड में मन रहा था पहलगाम आतंकी हमले का जश्न, “थैंक यू पाकिस्तान” कहने वाला हुआ गिरफ्तार
