Bokaro News : ओवरलोड छाई ट्रांसपोर्टिंग नहीं चलने नहीं दी जायेगी : अखिलेश

Bokaro News : बेरमो कोयलांचल हाइवा ऑनर एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों ने बुधवार को राज्य की पूर्व मंत्री के पुत्र सह एसोसिएशन के संरक्षक अखिलेश महतो से मिले और अपनी समस्याएं रखीं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 12:12 AM

भंडारीदह. बेरमो कोयलांचल हाइवा ऑनर एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों ने बुधवार को राज्य की पूर्व मंत्री के पुत्र सह एसोसिएशन के संरक्षक अखिलेश महतो से मिले और अपनी समस्याएं रखीं. श्री महतो ने कहा कि बेरमो कोयलांचल में ओवरलोड छाई ट्रांसपोर्टिंग नहीं चलने दी जायेगी. बाहर के प्रदेशों से गाड़ियां मंगा कर छाई ट्रांसपोर्टिंग भी नहीं करने दी जायेगी. प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय गाड़ियों को ही छाई ट्रांसपोर्टिंग में लगाना होगा. उन्होंने कहा कि डीवीसी प्रबंधन मनमानी पर उतर आया है. छाई ट्रांसपोर्टिंग रोड के माध्यम से करा रहा है और कोयला रैक से मंगा रहा है. जबकि पहले से ही तय है कि 70 प्रतिशत कोयला सड़क मार्ग से मंगाया जायेगा. प्रबंधन अगर कोयला रैक से मंगा रहा है तो छाई भी रैक से बाहर भेजना होगा. प्रबंधन इस पर विचार अगर नहीं करेगा तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. कहा कि अगर एमपीएल के कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य में स्थानीय गाड़ियों को प्राथमिकता नहीं दी जायेगी तो एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग बंद करा दी जायेगी. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, महासचिव अंशु राय, उपाध्यक्ष मुन्ना विश्वकर्मा, सचिव मुकेश सिंह, संगठन मंत्री यूसुफ अंसारी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, सह कोषाध्यक्ष आजाद कुमार बाउरी, कार्तिक मिश्रा, मंटू मिश्रा, छोटू अंसारी, युगल साव, कुणाल महतो आदि उपस्थित थे.

एसोसिएशन के संरक्षक बने जयमंगल

फुसरो. एसोसिएशन के पदाधिकारियों के आग्रह पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल एसोसिएशन का संरक्षक बने. उन्होंने कहा कि हाइवा मालिकों को जब भी जरूरत पड़ेगी, उनके साथ खड़ा रहेंगे. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई भी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है