Bokaro News : शॉवेल मशीन के ऊपर पत्थर का टुकड़ा गिरने से ऑपरेटर घायल

Bokaro News : घायल सीसीएलकर्मी केंद्रीय अस्पताल ढोरी रेफर

By OM PRAKASH RAWANI | May 23, 2025 12:07 AM

Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र की स्वांग-गोविंदपुर फेज टू में ड्यूटी के दौरान कार्यस्थल पर गिरने से शॉवेल ऑपरेटर जागेश्वर गोप गुरुवार को द्वितीय पाली में शाम चार बजे घायल हो गये. उनके बायें हाथ में चोट लगी है. बताया जाता है कि ड्यूटी के दौरान कोयला फेस पर शॉवेल मशीन चला रहे थे. इसी दौरान ओबीआर छांटने के दौरान एक बड़ा बोल्डर फेस से सरक कर नीचे गिर गया. इससे शॉवेल मशीन का शीशा टूटने से उनके हाथ में चोट लगी है. अन्य सहयोगी कामगारों ने उन्हें उपचार के लिए कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. डॉ एसके सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सीसीएल ढोरी अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, सूचना पाकर कथारा जीएम संजय कुमार, पीओ एके तिवारी, खान प्रबंधक, एसओ सेफ्टी आरके वर्णवाल, मनोज पासवान सहित कई अधिकारी व मजदूर नेता इम्तियाज खान, इकबाल अहमद, मथुरा यादव आदि अस्पताल पहुंचे. घायल ऑपरेटर का हालचाल लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है