Bokaro News : श्रमिकों की मांगों को लेकर प्रबंधन व आरसीएमयू की वार्ता

Bokaro News : सीसीएल कथारा कोलियरी के श्रमिकों की 35 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को परियोजना कार्यालय स्थित सभागार में प्रबंधन व आरसीएमयू शाखा कमेटी की वार्ता हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 11:13 PM

कथारा. सीसीएल कथारा कोलियरी के श्रमिकों की 35 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को परियोजना कार्यालय स्थित सभागार में प्रबंधन व आरसीएमयू शाखा कमेटी की वार्ता हुई. यूनियन की ओर से माइंस में होल रोड की मरम्मत व चौड़ीकरण करने, माइंस में महिला कर्मियों के लिए विश्रामगृह, परियोजना में पेयजल व्यवस्था, जर्जर आवासों की मरम्मत, सेवानिवृत्त कर्मियों को आवास लीज पर देने, सभी कर्मियों को संडे ड्यूटी, क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टरों, पारा मेडिकल, सफाई कर्मियों व दवा कमी दूर करने, आउटसोर्सिंग कार्य में 75 प्रतिशत रोजगार विस्थापितों को देने समेत अन्य मांगें रखी गयी. इस पर प्रबंधन द्वारा परियोजना, क्षेत्रीय एवं मुख्यालय स्तर पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर सकारात्मक पहल करवाने का आश्वासन दिया गया.

मौके पर ये थे उपस्थित

मौके पर प्रबंधन की ओर से पीओ डीके सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, इएण्डएम प्रोजेक्ट अभियंता कौशल कुमार, सिविल ओवरसियर कृष्ण मोहन और यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, शाखा अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सचिव इस्लाम अंसारी, युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष विजय महतो, संतोष सिंह, मंसूर खान, राजू महतो, देवाशीष आस आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है