Bokaro News : नव वर्ष को लेकर अलर्ट मोड पर रहें सभी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र : डीसी
Bokaro News : चास-बेरमो एसडीओ को दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश, पर्यटन व गहरे पानी वाले स्थलाें पर सुरक्षा साइनेज के साथ गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति.
बोकारो, नव वर्ष पर जिले में विधि-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं व पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को डीसी अजय नाथ झा ने वीडियो संवाद के माध्यम से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. कहा कि आपातकालीन सेवाएं 24 गुणा 7 सुचारू रूप से संचालित रहें. दवा, एंबुलेंस, चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. सभी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र अलर्ट मोड में रहे. चास व बेरमो अनुमंडल एसडीओ सभी स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करे. भीड़-भाड़ व संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता व निगरानी रखे. पर्यटन स्थलों व गहरे पानी वाले स्थानों पर संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डीसी ने डीपीआरओ रवि कुमार को सुरक्षा साइनेज लगाने व डीडीएमओ शक्ति कुमार को प्रशिक्षित गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. संबंधित विभागों के पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करे. मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, एसी मो मुमताज अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
