Bokaro News : कथारा के युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Bokaro News : कथारा में एक 22 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 30, 2025 9:39 PM

कथारा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बांध कॉलोनी में सुनील कुमार यादव (22 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके पिता हीरालाल यादव ने बताया कि सुनील की मां रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे रात खाना लेकर उसके कमरे में गयी तो वह फंदे से लटका मिला. तुरंत इसकी सूचना घर के अन्य सदस्यों को दी. कमरे में गये, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पंखे की कुंडी में गमछा के सहारे उसने फांसी लगायी थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतार कर कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सोमवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजा. देर शाम शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है