Bokaro News : वेतन में आंशिक रूप से सुधार पर ठेका मजदूरों में हर्ष
Bokaro News : जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री को सेक्टर नौ स्थित कार्यालय में सम्मानित किया.
बोकारो, बोकारो निवास में काम करने वाले ठेका मजदूरों (माली) ने वेतन में आंशिक रूप से सुधार पर मंगलवार को खुशी जाहिर की. इसके लिए जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी को सेक्टर नौ स्थित कार्यालय में सम्मानित किया. श्री चौधरी ने कहा कि 2025 में यूनियन ने कई विभागों में सफलता पायी है और इसी तरह 2026 की शुरुआत बोकारो निवास में मालियों को पूर्ण रूप से आर्थिक शोषण से मुक्ति दिलाने का लक्ष्य रहेगा. मौके पर संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, अनिल कुमार, आरबी चौधरी, तुलसी साह, रौशन कुमार, रमा रवानी, बादल कोयरी, जितेंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, कृष्णा कालिंदी आदि मौजूद थे.
जयंत सिंह न्याय संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
बोकारो, जयंत सिंह न्याय संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीसी अजय नाथ झा से कैंप दो कार्यालय में मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. बताया गया कि जयंत सिंह हत्या प्रकरण में घोषित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी सेक्टर छह स्थित विनोद कुमार का कार्यालय नहीं तोड़ा गया. नयामोड़ में प्रदर्शन व जाम के बाद जिला प्रशासन द्वारा 15 दिनों में कार्रवाई करने का लिखित समय लिया गया था. प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से अविलंब कार्यालय को ध्वस्त करने, हत्याकांड की सीबीआइ जांच करने सहित अन्य मांग की. त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर सर्व समाज बोकारो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
