Bokaro News : दुकान की छत काटकर 1.25 लाख के कपड़े चोरी
Bokaro News : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दूंदीबाद बाजार की घटना, दुकानदार ने दर्ज करायी प्राथमिकी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज.
बोकारो, बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दूंदीबाद बाजार की एक दुकान में मंगलवार की सुबह चोरी का खुलासा हुआ. इस संबंध में दुकानदार कमलेश कुमार ने बीएस सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि दूंदीबाद में लाल एंड संस रेडिमेड गारमेंट दुकान चलाते हैं. मंगलवार की सुबह 10 बजे दुकान खोल कर अंदर जाकर देखा कि दुकान की छत कटी हुई है. जांच-पड़ताल में एक लाख 25 हजार रुपये मूल्य के कपड़े की चोरी का पता चला. चोरों ने दुकान से टी शर्ट 210 पीस, लाइनर 70 पीस, अंडर गारमेंट 200 पीस, स्वेटशर्ट चार बॉक्स, ट्राउजर 20 पीस की चोरी कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है. दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इधर, बीएस सिटी थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने कहा कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
