Bokaro News : वाजपेयी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर
Bokaro News : करगली में बेरमो विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति वर्ष सम्मेलन का आयोजन हुआ.
महिला कल्याण मंडप करगली में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर बेरमो विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति वर्ष सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय व संचालन जिला उपाध्यक्ष सुभाष महतो ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विशिष्ट अतिथि गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटूल आदि ने पं दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की. राष्ट्रीय गीत गाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बाउरी ने कहा कि वाजपेयी जी के आदर्शों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लें. वाजपेयी जी के नेतृत्व में देश ने विकास के नये आयाम छुये. झारखंड के लोगों को ठगने वाले कहते हैं कि हम लोगों ने लड़ के झारखंड लिया है. नगर निकाय चुनाव जल्द कराने को लेकर पांच से सात जनवरी के बीच धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करें.
कार्यक्रम में इनकी थी सहभागिता
श्री पांडेय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन आदर्श का उदाहरण है. उनकी एक-एक बात वर्तमान में चरितार्थ होती नजर आती है. श्री बाटुल ने कहा कि वाजपेयी जी ने सदैव राष्ट्र को प्रथम रख कर जीवन को जिया. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रह्लाद वर्णवाल, जगरनाथ राम, विनोद गहतो, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय सिंह, जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, देवी दास, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा अर्जुन सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ईश्वर प्रजापति, एसटी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता शंकर रजक, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर महथा, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिरिजा देवी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, मधुसूदन प्रसाद सिंह, रवींद्र कुमार मिश्रा, सचिन मिश्रा, चंद्रप्रकाश सिंह, विक्रम गोस्वामी, फुसरो नगर मंडल अध्यक्ष रमेश स्वर्णकार, महामंत्री टुनटुन तिवारी, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, दिनेश यादव, मंडल प्रभारी शिवलाल रविदास, रामु तांती, चंदन राम, वैभव चौरसिया, मृत्युंजय पांडेय, राधा देवी, अनिल गुप्ता, नितेश सिंह, नवल सिंह, मदन श्रीवास्तव, भरत वर्मा, राजेश सिन्हा, सुभाष मिश्रा, सरोजनी देवी, गीता चौधरी, अशोक रवि, वीरेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
