Bokaro News : जनता की समस्याओं पर पारदर्शी तरीके से कार्रवाई करना प्रशासन की जिम्मेदारी : उपायुक्त

Bokaro News : समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में पहुंचे लोगों के मामलों पर हुई सुनवाई.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 30, 2025 9:10 PM

बोकारो, जनता की समस्या को सुनना व उस पर पारदर्शी तरह से कार्रवाई करना प्रशासन की जिम्मेदारी है. यह बातें मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार के दौरान उपायुक्त अजय नाथ झा ने कही. डीसी ने कहा कि जनता दरबार शासन-प्रशासन व आम नागरिकों के बीच संवाद का माध्यम है. इससे ना केवल लोगों की समस्याओं का सीधा समाधान होता है, बल्कि जनता का विश्वास भी प्रशासन के प्रति मजबूत होता है.

37 मामलों की हुई सुनवाई, कई का ऑन स्पॉट निष्पादन

जनता दरबार में 37 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें भूमि विवाद, पेंशन, पारिवारिक कलह, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, आवास, राशन कार्ड, अतिक्रमण व जनसुविधा से संबंधित विषय प्रमुख रहे. उपायुक्त ने सभी आवेदनों पर सुनवाई की. कई मामलों का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया. संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक आवेदन पर संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के साथ काम करें. मौके पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है