रामकिंकर पांडेय के फेसबुक पोस्ट से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश, पुलिस ने भाजपा नेता को हिरासत में लिया
Muslims Protest in Bermo: बोकारो जिले के बेरमो के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रामकिंकर पांडेय के एक फेसबुक पोस्ट से मुस्लिम समुदाय का आक्रोश भड़क गया है. इस समुदाय के लोगों ने बेरमो थाना पहुंचकर भाजपा नेता के पोस्ट पर आपत्ति दर्ज करायी और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. रामकिंकर पांडेय की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.
Muslims Protest in Bermo| फुसरो (बोकारो), आकाश कर्मकार : बोकारो जिले के एक नेता के कथित विवादित फेसबुक पोस्ट से मुस्लिम समुदाय के लोग आक्रोशित हैं. उन्होंने बेरमो थाना पर जोरदार प्रदर्शन किया. बेरमो के भाजपा नेता रामकिंकर पांडेय ने शुक्रवार को फेसबुक पर एक कथित विवादित पोस्ट किया था, जिसके शनिवार को मुस्लिम समुदाय की भावना भड़क गयी. इसके विरोध में बेरमो थाने पर इस समुदाय के लोगों ने धरना दिया. जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन करने वाले लोग बेरमो पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. बेरमो पुलिस ने भाजपा नेता रामकिंकर पांडेय को हिरासत में ले लिया है.
थाना प्रभारी बोले- आरोपी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. सामाचार लिखे जाने तक बेरमो थाना परिसर में मुस्लिम समुदाय की आक्रोशित की भीड़ जमी हुई है. भाजपा नेता पांडेय ने इससे पूर्व बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व बिंदेश्वरी दुबे और सूबे के पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह पर भी फेसबुक पर विवादित पोस्ट किया था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस नेताओं ने रामकिंकर पांडेय के खिलाफ दर्ज कराया था केस
इसके बाद बेरमो के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी आक्रोश व्यक्त किया था. लोग बेरमो थाना पहुंचकर रामकिंकर पांडेय की गिरफ्तारी की मांग की थी. कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया और कांग्रेस नेता सुबोध सिंह पवार ने बेरमो थाने में लिखित आवेदन देकर मामला भी दर्ज करवाया था.
