Bokaro News : मंत्री ने टीआरडब्ल्यू निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

Bokaro News : कथारा परिसर में बनने वाले ट्रायल रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) को लेकर निर्माण स्थल का निरीक्षण शनिवार को मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 19, 2025 11:36 PM

कथारा. झारखंड बिजली आपूर्ति सबस्टेशन कथारा परिसर में बनने वाले ट्रायल रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) को लेकर निर्माण स्थल का निरीक्षण शनिवार को मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया. विभाग के जीएम अशोक कुमार सिन्हा सहित संबंधित अधिकारियों से मैप चार्ट के जरिये बनने वाले शेड, स्क्रैप, गोदाम व चहारदीवारी के बारे में जानकारी ली. कहा गया कि यहां बिजली विभाग की तीन एकड़ जमीन है और निर्माण कार्य में कोई दिक्कत नहीं होगी. सबस्टेशन परिसर में कर्मियों के बने आवास जर्जर हो चुके हैं. मरम्मत के लिए साल में मात्र 20-25 लाख रुपये ही मिलते हैं, जिससे समुचित तरीके से कार्य कराने में परेशानी होती है. मंत्री ने कहा कि गोमिया, नावाडीह, पेटरवार व बेरमो प्रखंड के विद्युत ट्रांसफार्मरों को मरम्मत के लिए लगभग एक डेढ़ सौ किलोमीटर दूर चास भेजना पड़ता है. इस समस्या से मुख्यमंत्री व विभागीय सचिव को अवगत कराया. इस पर कथारा में टीआरडब्ल्यू बनने पर सहमति हुई. इसके लिए टेंडर निकल गया है और लगभग एक वर्ष के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. निर्माण कार्य को लेकर पहले फेज में एक करोड़ 77 लाख रुपये राशि आवंटित किये गये है. फेज टू में राशि बढ़ेगी. उन्होंने कथारा में सब डिवीजनल कार्यालय खोलने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की. निरीक्षण के दौरान वरीय अभियंता प्रभाकर कुमार, असैनिक अभियंता विजय कुमार राम, गोमिया बीडीओ महादेव महतो, बोकारो थर्मल थाना इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, एसआइ भागीरथ महतो, कथारा ओपी के एएसआइ केएन पाठक सहित कई अधिकारियों के अलावा इकबाल अहमद, नरेश पटेल, मुखिया धनंजय कुमार सिंह, अमित कुमार पासवान, अशोक यादव, हेमू यादव, शकील राज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है