Bokaro News : विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप
Bokaro News : बोकारो थर्मल की जसु की मौत विवाह के महज एक वर्ष बाद ससुराल में हो गयी.
डीवीसी बोकारो थर्मल पावर प्लांट के सप्लाई मजदूर अशोक कुमार की बेटी 23 वर्षीय जसु की मौत विवाह के महज एक वर्ष बाद बिहार के सोनपुर स्थित ससुराल में हो गयी. मुर्गी फार्म कॉलोनी निवासी निवासी अशोक कुमार ने बेटी के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने सोनुपर पुलिस से बात की. इसके बाद सोनपुर पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए चिता पर रखे शव को बरामद किया और मामले में मृतका के पति कुश कुमार और ससुर जयराम पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. मृतका की सास व जेठ फरार हैं.
जांघ और तलवे में घुसाया गया था सूई व कील
अशोक कुमार ने बताया कि बेटी का विवाह 25 नवंबर 2024 को इस्माइल चक, थाना सोनुपर जिला छपरा निवासी कुश कुमार के साथ किया था. सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था. विवाह के पांच माह बाद से ही बेटी के पति व ससुर द्वारा और रुपये की मांग की जाने लगी. तीन बार में दो लाख रुपये दिये. पिछले साल नवंबर में फिर से रुपये की मांग की गयी तो उन्होंने इंकार कर दिया. बेटी के ससुराल से किसी ने 29 दिसंबर को फोन कर बेटी की मौत की सूचना दी. बेटी के गर्दन व दाहिने बांह की हड्डी टूटी हुई थी. जांघ और पैर के तलवे में सूई व कील घुसाया हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
