Bokaro News : भगवान परशुराम की जयंती मनी

Bokaro News : बुधवार को भगवान परशुराम की जयंती मनायी गयी..

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 30, 2025 11:08 PM

गांधीनगर. संडे बाजार बद्री फाइल मेें बुधवार को भगवान परशुराम की जयंती मनायी गयी. लोगों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने जीवनी पर प्रकाश डाला. भाजपा के प्रदेश समिति सदस्य विक्रम पांडे ने कहा कि विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम ने अत्याचारियों का संहार किया था. संडे बाजार में भगवान परशुराम का मंदिर बन कर लगभग तैयार है. जल्द ही प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की जायेगी. मौके पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कमेटी का गठन किया गया. इसमें संरक्षक दिनेश पांडे, अध्यक्ष हीरालाल, उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे व नवीन पांडे, सचिव नरेंद्र कुमार, सह सचिव रामबदन तिवारी, कोषाध्यक्ष रामशंकर दूबे, सह कोषाध्यक्ष जलेश्वर सिंह के अलावा 51 कार्यकारिणी सदस्य चुने गये. कार्यक्रम का संचालन शिव प्रकाश पांडे ने किया. इस अवसर पर रवींद्र मिश्रा, देवनंद दुबे, जितेंद्र दुबे, विनय पाठक, सरदार इंद्रजीत सिंह, डॉ केपी साही, सुशील चौबे, रामशंकर दूबे, नरेंद्र कुमार, विजय सिंह, नवीन कुमार पांडे, लक्ष्मण ठाकुर आदि उपस्थित थे.

बोकारो थर्मल में भी हुआ कार्यक्रम

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित त्रयोदष मंदिर प्रांगण में बुधवार को परशुराम शक्ति सेना द्वारा भगवान परशुराम की जयंती मनायी गयी. लोगों ने उनकी पूजा व आरती की. मौके पर राम सेवक पांडेय, रंगनाथ चौबे, मनोज पाठक, सिद्धेश्वर त्रिपाठी, मुन्ना चौबे, राजेश दुबे, मिथिलेश शर्मा, जीवन कुमार दास, कुंदन शर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है