Bokaro News : तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Bokaro News : दामोदर नदी का जल स्तर बढ़ा, प्रशासन ने निचले इलाके के लोगों को किया सतर्क

By OM PRAKASH RAWANI | June 20, 2025 12:28 AM

Bokaro News : बेरमो कोयलांचल पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. फुसरो नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर भारी जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. इसका असर फुसरो नप क्षेत्र के पटेल नगर में भी देखने को मिला. बारिश की वजह से दामोदर नदी में जलस्तर बढ़ गया है. गुरुवार की सुबह कई विद्यालयों के बच्चों को छाता लगाकर स्कूल जाते देखा गया. गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूल बंदी की घोषणा की गयी थी, लेकिन जानकारी के अभाव में काफी संख्या में बच्चे स्कूलों में पहुंच गये. नदी-नालों में पानी का बहाव तेज हो गया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अभी और बारिश होगी. इसको देखते हुए फुसरो नगर परिषद की ओर से नप क्षेत्र में प्रचार वाहन से माइकिंग कर लोगों को दामोदर नदी तट पर नहीं जाने की अपील की है.

निचले हिस्से में रहने वाले लोग सुरक्षित जगहों पर चले जायें : बीडीओ

इधर, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि मौसम विभाग ने और बारिश का अनुमान लगाया गया है. तेनुघाट डैम के आठ गेट खोलने से दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसे देखते हुए दामोदर नदी के निचले इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रशासन अपने स्तर से हर स्थिति से निबटने को तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है