Bokaro News : कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने किया प्रदर्शन

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके प्रबंधन को सौंपा 17 सूत्री मांग पत्र

By OM PRAKASH RAWANI | May 16, 2025 12:14 AM

Bokaro News : कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनरतले बैदकारो, चरकपनिया, कारो, बेरमो पंचायत के रैयतों-विस्थापितों ने विस्थापित व मजदूर नेता इंद्रदेव महतो के नेतृत्व में गुरुवार को सीसीएल बीएंडके जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. मोर्चा नेताओं ने जीएम की अनुपस्थिति में कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह को 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा. विस्थापितों ने कारो परियोजना विस्तार को लेकर सीसीएल प्रबंधन के नकारात्मक रवैया पर रोष जताया. विस्थापित नेता इंद्रदेव महतो ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन ग्रामीणों की मांगों को अनदेखी कर माइंस विस्तार करना चाह रहा है. वर्ष 2019 में सीसीएल प्रबंधन द्वारा माइंस विस्तार को लेकर ग्रामसभा की गयी थी, जिसका ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया था. इसके बावजूद प्रबंधन माइंस का विस्तार करना चाह रहा है. वन समिति की बिना सहमति के पेड़ों को उजाड़ने की कोशिश की जा रही है.

कारो में खुली खदान खोलने का विरोध

कारो परियोजना के अंतर्गत बैदकारो मौजा के चरकपनिया, रसवेड़वा टोला के समीप खुली खदान खोलने की योजना है, जिसमें विस्थापित की 75 एकड़ रैयती व गैरमजरूआ जमीन शामिल है. इसमें बिना आमसभा के फर्जी तरीके से दस्तावेज़ बनाकर स्वीकृति ले ली गयी है. उक्त जमीन पर महुआ, केंद, जामुन, भेलवा एवं सखुआ जड़ी बूटी एवं बरसात में मशरूम आदि उपज होते हैं. जिसका विस्थापित उपयोग करते हैं. कहा कि प्रबंधन ग्राम सभा कर जांच करे, फिर खदान खोले. अध्यक्ष वतन महतो ने कहा कि अगर खदान चालू किया गया, तो हजारों पेड़ काटे जायेंगे. इससे पर्यावरण को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन, जिला व अंचल प्रशासन विस्थापितों की रैयती व गैर मजरुआ जमीन का सत्यापन कराये. मौके पर रामेश्वर महतो, विश्वनाथ रजवार, तेजलाल महतो, धनेश्वर महतो, सूरज महतो, चेतलाल महतो, सुखदेव महतो, टेकलाल महतो, नारायण महतो, अहमद अंसारी, सीताराम महतो, गणेश ठाकुर, फूल कुमारी देवी, किरण देवी, लीलावती देवी, सरस्वती देवी, कौशल्या देवी, करमी देवी, रेखा देवी, मुन्नी देवी, जानकी देवी, पेरिया देवी, अनीता देवी, भुखली देवी, मालती देवी, गीता देवी, सावत्रिी देवी, हेमंती देवी सहित सैकडों लोग मौजूद थे.

क्या हैं मांगें

बैदकारो मौजा के अंतर्गत कारो खुली खदान का बैदकारो मौजा में विस्तार करने, बीकेबी कंपनी में विस्थापित बेरोज़गारों को नियोजन देने, चरकपनिया आदिवासी टोला में बंद चार डीप बोरिंग को चालू करने, बैदकारो चलकरी कालोनी श्री श्री सूर्य मंदिर का जीर्णोद्धार करने आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है