Bokaro News : झारखंड मूलवासी मोर्चा ने की सीएम के बयान की निंदा

Bokaro News : झारखंड मूलवासी मोर्चा की बैठक मंगलवार को पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित कार्यालय में हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 15, 2025 11:13 PM

बेरमो. झारखंड मूलवासी मोर्चा की बैठक मंगलवार को पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित कार्यालय में हुई. झारखंड में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले परिसीमन के विरोध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दिये गये बयान की निंदा की गयी. मोर्चा के नेता व झारखंड आंदोलनकारी बेनीलाल महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस बयान से झारखंड में अशांति होगी. मूलवासी इस बयान के विरोध में चुप बैठने वाले नहीं है. जोरदार विरोध किया जायेगा. पूरे देश में परिसीमन लागू हो गया है, लेकिन झारखंड सरकार परिसीमन लागू करना नहीं चाहती है. जबकि सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग द्वारा परिसीमन लागू करने का आदेश दिया है. बैठक में शंभू नाथ महतो, नरेश महतो, जगदीश महतो, रामकृत महतो, बद्री महतो, गोपाल महतो, बसंत सोनी, अमन रवि, नकुल महतो, सत्येंद्र गिरि, गिरिधारी महतो, बबलू रवानी, फिरोज खान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है