Bokaro News : स्कूल के कमरे व खेल मैदान पर अतिक्रमण की जांच

Bokaro News : राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, दुगदा की जमीन व जर्जर कमरे पर अतिक्रमण मामले की जांच के लिए अधिकारी पहुंचे.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 28, 2025 11:55 PM

दुगदा, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, दुगदा की जमीन व जर्जर कमरे पर अतिक्रमण मामले की जांच के लिए सोमवार को बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ व डीइओ जगरनाथ लोहरा के नेतृत्व में चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा, दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सोहेल अख्तर आदि पहुंचे. अधिकारियों ने कहा कि डीएवी स्कूल दुगदा द्वारा राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान व एक कमरे पर कब्जा है. एसडीओ ने कहा कि फिलहाल उक्त कमरा को खाली कर दिया जायेगा. इस जर्जर कमरे को तोड़ कर उक्त स्थान में नये भवन का निर्माण किया जायेगा. बाद में बाकी अतिक्रमित जमीन से भी अतिक्रमण हटाया जायेगा.

मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह, कांग्रेस नेता संतन सिंह, रजनीश दास, दुगदा पश्चिमी मुखिया रेनू सिंह, सांसद प्रतिनिधि रौशन महतो, मंटू महथा, उप मुखिया ओम प्रकाश महतो, पंसस कुलदीप महतो, राजेश महतो, टेकलाल महतो, धनंजय महतो, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य पी कुमार, शैलेंद्र कुमार, डीएवी दुगदा के प्राचार्य पीके पाल, एसएमसी अध्यक्ष नेमी देवी, उपाध्यक्ष लखेंद्र नाग आदि उपस्थित थे.

डीएवी के शिक्षक ने कहा

इधर, डीएवी दुगदा के वरीय शिक्षक डॉ रजत कांति घोष ने बताया कि पूर्व में दुगदा में सेंट्रल स्कूल चलता था. बाद में इस स्कूल को बंद कर भवन को बीसीसीएल की दुगदा कोल वाशरी प्रबंधन को सौंप दी गयी. इसके बाद दुगदा कोल वाशरी प्रबंधन द्वारा डीएवी को उक्त भवन को एग्रीमेंट कर सौंप दिया गया. वर्ष 2000 से डीएवी विद्यालय दुगदा में संचालित हो रहा है. जमीन से संबंधित जानकारी बीसीसीएल प्रबंधन नहीं दे सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है