Bokaro News : बोकारो थर्मल में रेलवे की जमीन खाली करने का निर्देश
Bokaro News : धनबाद रेल मंडल प्रबंधन द्वारा बोकारो थर्मल में रेलवे की जमीन पर वर्षों से अवैध रूप से रह रहे सैकड़ों लोगों को नोटिस दिया गया है.
बोकारो थर्मल. धनबाद रेल मंडल प्रबंधन द्वारा बोकारो थर्मल में रेलवे की जमीन पर वर्षों से अवैध रूप से रह रहे सैकड़ों लोगों को नोटिस दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर जमीन खाली करने को कहा है. लोगों ने सांसद व विधायक से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा वह लोग वर्षों से यहां घर बना कर रह रहे हैं. हटाने के पहले वैकल्पिक व्यवस्था की जाये. इस मामले में रेलवे के गोमो के वरीय अभियंता आरके निराला ने बताया कि रेलवे अपनी जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कर रहा है और इसी के तहत रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बसे लोगों को नोटिस दिया गया है. जल्द ही जमीन को खाली कराने को लेकर प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बोकारो थर्मल में रेलवे की जमीन पर रेलवे लाल पुल, डीवीसी पानी टंकी एरिया, राजा बाजार नीचे टोला, बिरसा नगर, सुभाष नगर आदि कॉलोनी बसे हुए हैं. साथ ही रेलवे की जमीन पर सरकार की कई विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
