Bokaro News : स्कूल की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश

Bokaro News : राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, दुगदा में बनने वाले अतिरिक्त छह कक्षाओं का शिलान्यास रविवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 27, 2025 10:49 PM

दुगदा, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, दुगदा में बनने वाले अतिरिक्त छह कक्षाओं का शिलान्यास रविवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया. डीएमएफटी मद से स्वीकृत 63 लाख आठ हजार पांच सौ रुपये से इस योजना पर काम होगा. विधायक श्री सिंह ने कहा कि स्कूल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए डीइओ, बेरमो एसडीओ, चंद्रपुरा सीओ को निर्देश दिया गया है. इस विद्यालय के पुराने कमरे जर्जर हो चुके हैं और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मौके पर कांग्रेस के चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष प्रभुदयाल सिंह, संतन सिंह, मुखिया रेणु सिंह, पंसस मंजू, देवी, मो सनाउल्लाह, मंटू महथा, रजनीश दास, गणेश दास, लखेंन्द्र नाग, रूपलाल गोप, विमलेश सिंह, संदीप साव, खुर्शीद आलम, प्राचार्य पी कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है