फुसरो. फुसरो नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम को लेकर कार्यशाला सह पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 46 युवक-युवतियों एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया. मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के नोडल ऑफिसर डॉ अभिषेक कुमार ने स्कीम को लेकर आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, मानदंड, इंटरशिप अवधि व जानकारी दी. नगर मिशन प्रबंधक सुजित कुमार त्रिवेदी ने युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर सात युवक-युवतियों ने पंजीकरण भी कराया. मौके पर सामुदायिक संगठनकर्ता दिव्यांश मिश्रा, तपन कुमार अड्डी, कर्मी राजीव कुमार, शंकर कुमार, अमन कुमार वर्मा, एनयूएलएम कोषांग के सीआरपी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें