Bokaro News : बैंक शाखा के विलय के विरोध में अनशन की चेतावनी

Bokaro News : एसबीआइ बेरमो माइंस शाखा के विलय का स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 13, 2026 12:29 AM

एसबीआइ बेरमो माइंस शाखा का बोकारो कोलियरी शाखा में विलय किये जाने के विरोध के बाद सोमवार को बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय बोकारो से अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल बेरमो माइंस शाखा परिसर पहुंचा और ग्रामीणों से बात की. ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय लोगों की समस्याओं को समझते हुए बैंक अपने निर्णय को वापस ले. स्थानीय बैंक प्रबंधन की आमजन विरोधी नीतियों के कारण बैंक का 16 जनवरी से विलय करने का निर्णय लिया जाना जनविरोधी है. इस शाखा में तीन हजार लोगों का खाता है. इसमें वृद्धा, विधवा, दिव्यांग भी हैं. अब इन्हें चार किमी दूर जाना होगा. ग्रामीणों ने कहा कि अगर शाखा का विलय किया गया अनशन किया जायेगा.

वरीय पदाधिकारी को कराया जायेगा अवगत

बैंक अधिकारी राघव सिंह ने कहा कि यह निर्णय उच्च प्रबंधन द्वारा लिया गया है और प्रक्रिया कई वर्षों से चल रही है. बैंक यहां ग्राहक सेवा केंद्र खोलेगा, जिसमें ग्राहकों को सभी तरह की सुविधाएं मिलेगी. ग्रामीणों की बातों को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा. इसके बाद जो आदेश होगा, वैसा होगा. मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक अमितेश कुमार, बोकारो कोलियरी एसबीआइ शाखा की प्रबंधक सिम्पी वर्मा, फुसरो नप के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुखिया ललन सिंह, मनोज सिंह, हरिश्चंद्र झा, दिगंबर महतो, टीपू महतो, मथुरा सिंह, रामेश्वर महतो, फूलचंद महतो, नितेश सिंह, पंकज कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, संजय सिंह, नंदलाल महतो, उमेश गोस्वामी, समीर घोष, संतोष राम, सपन मुखर्जी, नीरज पाठक, शंकर लाल, सैयद मजहर हुसैन, गोपाल मुखर्जी, रमेश सिंह, मनोज ठाकुर, विकास सिंह, प्रमोद शर्मा, ओमप्रकाश दुबे, प्रहलाद तिवारी, अरविंद सिंह, अनिल पॉल, ओम प्रकाश सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है