Bokaro News : डीएवी ललपनिया में सम्मान समारोह का आयोजन

Bokaro News : सब जूनियर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले राजन भी सम्मानित

By OM PRAKASH RAWANI | June 20, 2025 12:34 AM

Bokaro News : डीएवी टीटीपीएस ललपनिया में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मियों, नवप्रवेशित कक्षा 11 के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राजन राज मरांडी को सम्मानित किया गया. उसने जामताड़ा में आयोजित द्वितीय झारखंड राज्य सब-जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हाई जंप में स्वर्ण पदक जीता था. राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजन का चयन किया गया है. वहीं नीट में सफल कुमारी शालू को सम्मानित किया गया. 11वीं (विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) में नवप्रवेशित 70 विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया. सम्मानित हुए शिक्षकों में अमित कुमार, एमके सिंह, अंजन सिंह, आरएन रॉय, अजमल हुसैन, कैलाश प्रजापति, बीके साव, भुवनेश्वर महतो, ज्योति सिंह, पी पाणग्राही, सौरव कुमार, कर्मी सीबी प्रसाद केदार, दीपक कुमार शामिल हैं. प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है