एफजीडी प्लांट में जिप्सम बनाने का काम सफल

एफजीडी प्लांट में जिप्सम बनाने का काम सफल

By Prabhat Khabar Print | April 9, 2024 10:50 PM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले पावर प्लांट में कोयला से सल्फर को अलग करने को लेकर बनाये गये एफजीडी प्लांट से मंगलवार से सफलतापूर्वक बाय प्रोडक्ट के रूप में जिप्सम का निर्माण किया जाने लगा. एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, एफजीडी के वरीय जीएम एसएन प्रसाद, सीनियर मैनेजर देव प्रसाद खान, उज्जवल विश्वास एवं एफजीडी का निर्माण कार्य करने वाली कंपनी टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी के स्थानीय इंचार्ज उपानंदा दास सहित सभी कामगारों ने इस पर प्रसन्नता जतायी है. एफजीडी प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मार्च को सिंदरी से किया था.

Next Article

Exit mobile version