Bokaro News: पांच व छह नवंबर को मनाया जायेगा गुरुनानक जयंती सह प्रकाश पर्व

Bokaro News: गुरुनानक जयंती सह प्रकाश पर्व की तैयारी चास बोकारो में अंतिम चरण में है. सिख समाज के लोग जोर शोर से तैयारी में जुटे हुए है .गुरुपर्व सिख समुदाय का सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण त्योहार है. सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

By MAYANK TIWARI | November 4, 2025 12:20 AM

चास और बोकारो के गुरुद्वारा को आकर्षक लाइटों से सजाया जा रहा है. बोकारो के दोनों गुरुद्वारा में सिख समुदाय द्वारा पांच और छह नवंबर को बड़े उत्साह और भक्ति के साथ विभिन्न आयोजन किये जाएंगे. इस वर्ष भी चास गुरुद्वारा से नगर कीर्तन नहीं निकलेगा सभी कार्यक्रम गुरुद्वार परिसर में आयोजित होंगे .सिख संगत द्वारा दोनों दिन गुरुद्वारा में भजन कीर्तन गायन कर उत्सव कार्यक्रम मनाया जायेगा. गुरुनानक जयंती सह प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रोज सुबह प्रभात फेरी निकाली जा रही है. रोज प्रातः गुरुद्वारा से अरदास कर भजन कीर्तन का गायन करते हुए नगर भ्रमण करते हुए श्रद्धालुओं के घर पर शबद गायन करते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर समापन करते है.सिख समाज के लोग भक्ति और उत्साह के साथ गुरु पर्व में शामिल होंगे और गुरु कृपा की प्राप्ति की कामना करेंगे.

शबद कीर्तन और गुरबानी सुन निहाल होंगे लोग

तीन नवंबर को प्रभात फेरी के समापन के बाद चास गुरुद्वारा में पाठ शुरू होगा जो पांच नवंबर को समापन होगा .उसके बाद स्थानीय कलाकार और स्कूली बच्चों द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा. पांच नवंबर को कोलकाता के प्रसिद्ध रागी जत्था जसवंत सिंह की टीम द्वारा शबद कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा .दोपहर के बाद सैकड़ों लोग गुरु का लंगर चखेंगे .रात्रि को जसवंत सिंह की टीम बोकारो सेक्टर दो गुरुद्वारा में कीर्तन प्रस्तुत करेंगे .छह नवंबर चास गुरुद्वारा में रात को छत्तीसगढ़ के भाई दविंदर सिंह निरोल के रागी जत्था शबद कीर्तन और गुरबानी प्रस्तुत करेंगे. साथ ही देर रात गुरुद्वारा के बाहर आतिशबाजी की जायेगी. इसके बाद सभी श्रद्धालु लंगर का आनंद लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है