Bokaro News : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, ढाई लाख का सामान जला

Bokaro News : कथारा ओपी क्षेत्र अंतर्गत झिरकी यादव बस्ती निमिया टोला में गुरुवार काे राजू यादव के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. इसमें लगभग ढाई लाख रुपये की संपत्ति जल गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 18, 2025 11:10 PM

कथारा. कथारा ओपी क्षेत्र अंतर्गत झिरकी यादव बस्ती निमिया टोला में गुरुवार काे राजू यादव के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी. इसमें लगभग ढाई लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. कमरे के अंदर सीलिंग छत टूट कर गिर गयी. घटना के समय परिवार के लोग रसोई के कमरे में बैठे हुए थे. अचानक बिजली कड़कने की आवाज हुई और एक कमरे में बिजली के वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गयी. दूसरे कमरे के पलंग पर रखे तकिया, तोसक, कपड़े में भी आग लग गयी.

25 हजार रुपये की नगदी भी जली

पास-पड़ोस लोगों ने घरों से बाल्टी, डेगची से पानी लाकर आग बुझायी. लेकिन बैग में रखे नकद 25 हजार रुपये, टीवी, पंखे, कपड़े, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड आदि जल गये. श्री यादव ने बताया कि पिछले साल बेटी की शादी के समय पड़ोसी से उधार लिया था. इसे वापस करने के लिए पत्नी गुड़िया देवी ने महिला समिति ग्रुप से 25 हजार रुपया लोन में लेकर बैग में रखा था. यह भी जल गया. बाद में पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली. गोमिया सीओ भी पहुंचे और सरकारी प्रावधान के तहत प्रभावित परिवार को क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है