Bokaro News: आठ दिन बाद भी आइआरबी जवान के हत्यारोपी को नहीं ढूंढ पाई चास पुलिस

Bokaro News: चास थाना की पुलिस आठ दिन बाद भी आइआरबी जवान अजय यादव के हत्यारोपी बलराम तिवारी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. 48 घंटे में गिरफ्तार करने का दावा फेल हो चुका है. मृतक अजय यादव की परिजनों को पुलिस द्वारा दी गई आश्वासन धरी की धरी रह गई.

By MAYANK TIWARI | November 4, 2025 12:22 AM

गिरफ्तारी नहीं होने के कारण मृतक के पिता लक्ष्मी नारायण यादव सोमवार को मशाल लेकर सड़क पर निकल गये. आक्रोशित स्थानीय लोग भी मशाल जुलूस के शक्ल में आक्रोश जताते हुए हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए कई घंटे तक सड़क पर घूमे. डीसी अजय नाथ झा ने एसडीओ चास प्रांजल ढाड़ा को पांच दिन के अंदर घटना से संबंधित जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. जांच रिपोर्ट का क्या हुआ, कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल चास पुलिस की कई टीम हत्यारे की तलाश में झारखंड व बिहार के कई जिलों में लगातार छापेमारी कर रही है. इसके बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. ऐसे में परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित हैं.

क्या है घटनाक्रम

27 अक्टूबर को आइआरबी जवान की हत्या चास स्थित उसके आवास के समीप की गयी थी. इसका आरोप बलराम तिवारी पर है. कहा गया कि तीन गोली मारकर हत्या की गयी है. मृतक आइआरबी जवान अजय यादव गिरिडीह में पदस्थापित थे. छठ पर्व को लेकर छुट्टी में बोकारो आये थे. आरोपों को अनुसार 27 अक्तूबर की रात आठ बजे को अजय यादव के साथ बलराम तिवारी के साथ किसी बात को लेकर बकझक की हुई थी. इसके बाद बलराम तिवारी वहां से चला गया और पिस्तौल लेकर वापस लौट आया. घर के समीप खड़े अजय यादव पर लगातार एक के बाद एक तीन फायरिंग कर दी. हो हल्ला के बाद स्थानीय लोग जुटे. घायल अजय यादव को बोकारो जनरल अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया. गोली चलाने के बाद बलराम तिवारी फरार हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची और बलराम तिवारी के दो संदिग्ध मित्रों को हिरासत मत लेकर पूछताछ किया. दूसरे दिन मंगलवार को मृतक के पिता लक्ष्मी नारायण यादव के साथ स्थानीय लोगों ने चास तेलीडीह मोड के मुख्य पथ को जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के 48 घंटे में हत्यारे की गिरफ्तारी की आश्वासन के बाद जाम को खत्म कर दिया गया था.

पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है

पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मैं मामले की लगातार मॉनीट्रिंग कर रहा हूं. -हरविंदर सिंह, एसपी, बोकारोI

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है