Bokaro News : कई गांवों में नये रूट से विद्युतापूर्ति शुरू
Bokaro News : चंद्रपुरा व नावाडीह प्रखंड के दो दर्जन गांवों के लिए फुसरो विद्युत सबस्टेशन से नये रूट से बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.
चंद्रपुरा व नावाडीह प्रखंड के दो दर्जन गांवों के लिए फुसरो विद्युत सबस्टेशन से नये रूट से बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. झामुमो के केंद्रीय सदस्य अखिलेश महतो ने शनिवार को नये 11 केवीए लाइन का उद्घाटन खास ढोरी के समीप किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. विद्युत विभाग द्वारा दोनों प्रखंडों के गांवों में फुसरो सबस्टेशन से सीधी विद्युतापूर्ति के लिए भाया कल्याणी तुरियो बस्ती के समीप तक 11 केवीए की नयी लाइन बिछायी गयी. नयी लाइन को तुरियो के समीप ग्रामीण क्षेत्र की पुरानी 11 केवीए के लाइन में जोड़ दिया गया. पूर्व में इस क्षेत्र के गांवों में भाया तांतरी- पिछरी विद्युतापूर्ति की जाती थी. यह रूट काफी घुमावदार होने के कारण अक्सर फॉल्ट आता था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो का भी सपना था कि गांवों को निर्बाध रूप से बिजली मिले. पूर्व मंत्री बेबी देवी ने भी इसके लिए विभाग को पत्र लिखा था. तारमी, तुरियो, अलारगो, चपरी, बंदियो आदि पंचायत गांवों को अब अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या से निजात मिलेगी.विद्युत विभाग के सहायक अभियंता तुलसीदास महतो ने बताया कि जल्द ही विद्युत सबस्टेशन में पांच एमवीए के नये ट्रांसफार्मर से जोड़ कर भंडारीदह फीडर को अलग किया जायेगा. सबस्टेशन में फुसरो बाजार व पिछरी फीडर फिलहाल चालू है. एक अन्य फीडर बंद है, जिसे भंडारीदह फीडर के रूप में चालू किया जायेगा. एक खाली पड़े फीडर में कुछ मेनटेनेंस वर्क कराया जा रहा है, जिसके बाद इसे चालू कर दिया जायेगा. मौके पर झामुमो नेता गौरीशंकर महतो, सुभाषचंद्र महतो, पूर्व मुखिया नकुल महतो, समाजसेवी दौलत महतो, राजू महतो, पवन राव, धनेश्वर सिंह, महादेव महतो, प्रदीप महतो, पंसस जाबीर अंसारी, हाईवा एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो, अंशू राय, मुन्ना विश्वकर्मा, शंभू महतो, सुभाष महतो, रोहित गिरि, रामदेव ठाकुर, अर्जुन महतो, विद्युत विभाग के जेइ केआर टुडू, राधेश्याम मांझी, मुकेश कुमार, रामदास महतो आदि उपस्थित थे.
चपरी मल्हार टोला में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
नावाडीह प्रखंड अंतर्गत चपरी पंचायत के मल्हार टोला में लगे 63 केवीए के नये ट्रांसफार्मर का उद्घाटन शनिवार को झामुमो केंद्रीय सदस्य अखिलेश महतो ने किया. गांव का पुराना ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण कई दिनों से यहां बिजली गुल थी. उद्घाटरन कार्यक्रम में झामुमो नेता गौरीशंकर महतो, सुभाष महतो, नीलकंठ महतो, उमेश महतो सहित ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
