Bokaro News : डीएवी कथारा के नये प्राचार्य बने डाॅ गुलाम

Bokaro News : डीएवी स्कूल कथारा में शुक्रवार को डाॅ गुलाम नवी खान ने नये प्राचार्य के रूप में योगदान दिया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 25, 2025 11:43 PM

कथारा, डीएवी स्कूल कथारा में शुक्रवार को डाॅ गुलाम नवी खान ने नये प्राचार्य के रूप में योगदान दिया. पूर्व प्राचार्य बिपिन राय का स्थानांतरण डीएवी हेहल रांची हो गया है. नये प्राचार्य का स्वागत विद्यालय के सुपरवाइजरी प्रमुख पंकज कुमार व रंजीत कुमार सिंह ने किया. बाद में विशेष प्रार्थना सभा हुई और हवन किया गया. डॉ खान ने स्कूल को नयी ऊंचाई पर ले जाने की बात कही. मौके पर वरिष्ठ शिक्षक डॉ आर एस मिश्रा, नागेन्द्र प्रसाद, असित कुमार गोस्वामी, टीएम पाठक, जितेंद्र दूबे, बीके दसौंधी, राकेश रंजन, शर्मिला ठाकुर, रेखा कुमारी, जयपाल साव, रितेश कुमार, शैलेंद्र कुमार,आराधाना सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है