Bokaro News : कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Bokaro News : कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा, बेरमो बोकारो का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से रांची स्थित राजभवन में मिला और विस्थापितों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 11:17 PM

गांधीनगर. कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा, बेरमो बोकारो का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से रांची स्थित राजभवन में मिला और विस्थापितों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से कहा गया कि सीसीएल बीएंडके एरिया की कारो परियोजना से सटे बैदकारो मौजा, थाना संख्या 20 थाना गांधीनगर के अंतर्गत खुली खदान सीसीएल कारो परियोजना विस्तार के क्रम में बिना ग्राम सभा किये परियोजना की स्वीकृति दी गयी है, इस पर रोक लगायी जाये. पूर्व के अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से एनओसी दिया गया है. प्रतिनिधिमंडल में इंद्रदेव महतो, चेतलाल महतो, वतन महतो, तेजलाल महतो, संतोष महतो, शीतल ओहदार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है