Bokaro News : निजी स्कूलों में री-एडमिशन फीस पर रोक की मांग

Bokaro News : फुसरो के कई अभिभावक शनिवार को बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह से मिले और निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही री-एडमिशन फीस बंद कराने की मांग की.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 12, 2025 11:52 PM

फुसरो. फुसरो के कई अभिभावक शनिवार को बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह से मिले और निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही री-एडमिशन फीस बंद कराने की मांग की. कहा कि सरकार का गाइड लाइन लागू कराया जाये. हर वर्ष री-एडमिशन व डेवलपमेंट फीस के नाम पर अभिभावकों को आर्थिक दोहन किया जाता है. री-एडमिशन नहीं देने पर बच्चों को नामांकन हटाने की बात कही जाती है. सीओ ने कहा कि जल्द ही निजी विद्यालयों के प्राचार्यों को बुला कर इस पर बातचीत की जायेगी और अभिभावकों की समस्या का हल निकाला जायेगा. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद भरत कुमार वर्मा, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, अभिभावक अंजू देवी, सुमन छाबड़ा, सुनीता देवी, मोना चटर्जी, नेहा देवी, ममता देवी, बिंदु देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है