Bokaro News: बोकारो कलाकार संघ की बैठक में लिये गये कई निर्णय
Bokaro News: बोकारो कलाकार संघ की बैठक रविवार को चीरा चास आशियाना फेज चार में हुई. संघ के अध्यक्ष जगदीश बाबला की अध्यक्षता व महासचिव मनबोध मिश्रा के संचालन में आयोजित बैठक में बोकारो कलाकार संघ के कार्यकारिणी समिति व प्रतिनिधिमंडल के अधिकारी सहित संघ से जुड़े सभी कलाकार व कार्यक्रम ऑर्गेनाइजर उपस्थित हुए.
बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम के समय सीमा पर चर्चा की गई और आर्केस्ट्रा, भजन व चौकी जागरण की अवधि चार घंटे व संपूर्ण जागरण की अवधि छह: घंटे तय की गयी है. कार्यक्रम के लिए कलाकारों का न्यूनतम मानदेय चार घंटे की अवधि के लिए प्रति कलाकार न्यूनतम राशि 1500 रुपये तय की गई है. संपूर्ण जागरण का न्यूनतम राशि प्रति कलाकार 2000 रुपए तय हुआ. कार्यक्रम के लिए 25 किलोमीटर तक लोकल दूरी मान्य होगी. 25 किलोमीटर के बाद दूरी व कार्यक्रम के अनुसार कलाकार अपना मानदेय तय करने के लिए स्वतंत्र हैं. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि न्यूनतम मानदेय में वृद्धि प्रत्येक वर्ष बाजार भाव को देखते हुए 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम प्रमोटर/ऑर्गेनाइजर से मिले हुये इनाम की राशि का 60 प्रतिशत ऑर्गेनाइजर रखेंगे और 40 प्रतिशत कलाकारों में वितरण होगा. गायक, साउंड व वाद्य यंत्र कलाकारों को 40 प्रतिशत आपस में वितरण करना होगा. उपयुक्त बिंदुओं पर सभी कलाकारों के सर्वसम्मति व कार्यकारिणी समिति और निदेशक मंडल के द्वारा निर्णय लिया गया. बैठक में जगदीश बावला, मनबोध मिश्रा, अरुण कुमार, रंजू सिंह, पूर्णेंदु कुमार सिंह, मृत्युंजय भट्टाचार्य, राजेश भट्टाचार्य, विधान दत्ता, राजेश चौधरी, कस्तूरी सिन्हा, राजेंद्र, राजेश, पंकज रायआदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
