Bokaro News : स्वास्थ्य मेला में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
Bokaro News : बेरमो और नावाडीह में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.
राज्य सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेक ऊपरघाट में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मौके पर टीवी, कुष्ठ, मलेरिया कार्यक्रम, विभिन्न प्रकार की जांच, योग कार्यक्रम, ओपीडी जांच, सामान्य दवा वितरण, नियमित प्रतिरक्षण, फर्स्ट एड, आरबीएसके, एमसीडी स्क्रीनिंग आदि के स्टॉल लगाये गये थे. स्वास्थ्य जांच व इलाज के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. बेरमो में स्वास्थ्य मेला उद्घाटन बीडीओ मुकेश कुमार, झामुमो नेता अनिल अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि नवीन पांडेय, पंसस शंभू सोनी, केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डाॅ मनीष कुमार आदि ने किया.
स्वास्थ्य के प्रति हर किसी को सजग रहने की जरूरत : बीडीओ
बीडीओ ने कहा कि अपने स्वास्थ्य के प्रति हर व्यक्ति को सजग रहने की जरूरत है. चिकित्सा प्रभारी डॉ मनीष कुमार ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में विभिन्न तरह के जांच की अलावे के कई गंभीर बीमारियों का इलाज हो रहा है. बोकारो सदर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ राजश्री रानी सिंह ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को हायर सेंटर में भेजा जाता है. स्वास्थ्य मेला में 514 ग्रामीणों की विभिन्न तरह की जांच हुई. मौके पर डॉ पूजा कुमारी, डॉ कुमार मिलन, डॉ कुमार मनीष, डॉ अभिषेक भारद्वाज, अस्पताल कर्मी सुजीत कुमार, रंजीत कुमार, मनोज कुमार, प्रफुल्ल कुमार, मुक्तेश्वर रविदास, रवींद्र कुमार, रवि कुमार रविदास, सुंदर मरांडी, अनिल मिश्रा, सुनील कुमार, रितेश कुमार, बबीता कुमारी, विभा कुमारी, आरती कुमारी, मोनिका खालको, सुनीता महतो आदि थे.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेक ऊपरघाट में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख पुनम देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष बृजलाल हांसदा, उप प्रमुख हरिलाल महतो, जिप सदस्य कुमारी खुशबू , सीओ अभिषेक कुमार, बीडीओ प्रशांत हेंब्रम, सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि संदीप कुमार महतो आदि ने किया. प्रमुख ने कहा कि हर बार स्वास्थ्य मेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में मेला आयोजित होता था. इस बार हमलोगों के प्रयास से यहां आयोजन हुआ है. मौके पर चिकित्सा प्रभारी राकेश भारती, मुखिया सुखमती देवी, पंसस नवीन सोरेन, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष खुर्शीद आलम, डाॅ धानेश रजक, डाॅ सरिता कुमारी, डाॅ विजेता सोनम, डाॅ राजेश कुमार, डाॅ संतोष कुमार, डॉ संतोष कुमार पांडेय, बीपीएम छत्रधारी महतो, प्रखंड लेखा प्रबंधक अशोक कुमार, भागीरथ शर्मा, सीएचओ कुप्पा किस्कू, साबिजा सरफराज आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
