बोकारो में दिनदहाड़े फल विक्रेता को अपराधियों ने मारी गोली, आईसीयू में चल रहा इलाज

Crime News : लक्ष्मी मार्केट में दिनदहाड़े अपराधियों ने फल विक्रेता पर गोली चला दी. घटना में एक अपराधी भी घायल हो गया. गोली मारने के बाद अपराधियों ने दुकानदार को घायल अवस्था में मेडिकल स्टोर के पास पहुंचाया और फरार हो गये.फिलहाल आईसीयू में घायल दुकानदार का इलाज चल रहा है.

By Dipali Kumari | April 13, 2025 3:45 PM

Crime News | बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो जिले के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में आज रविवार (13 अप्रैल) की दोपहर अज्ञात अपराधियों ने एक फल विक्रेता को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधियों ने दुकानदार को घायल अवस्था में मेडिकल स्टोर के पास पहुंचाया और फरार हो गये. गोलीबारी की इस घटना में एक अपराधी भी घायल हो गया है, जिसे लेकर वे भाग निकले. घटना में घायल फल विक्रेता का नाम विजय कुमार साव है.

घायल दुकानदार का आईसीयू में चल रहा इलाज

फल विक्रेता को स्थानीय दुकानदारों ने चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां फिलहाल आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल पहुंची फल विक्रेता की पत्नी रितु कुमारी ने बताया कि उनके पति लक्ष्मी मार्केट में रोजाना फल की दुकान लगाते हैं. आज दोपहर दुकान के पास आयें अज्ञात लोगों ने अचानक उन पर गोली चला दी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

अन्य व्यक्ति की तलाश में थे अपराधी

स्थानीय दुकानदारों के अनुसार अपराधी किसी अन्य व्यक्ति के बारे में जानकारी लेने आयें हुए थे. उनके हाथ में पिस्तौल था. अचानक ट्रिगर दबने से गोली चल गयी और फल दुकानदार घायल हो गया. फल दुकानदार के साथ-साथ अपराधी का एक अन्य साथी भी घायल हो गया. दोनों अपराधी इसके पहले कभी लक्ष्मी बाजारों में घूमते नजर नहीं आयें हैं. दोनों अपराधी किसी अन्य व्यक्ति की तलाश में लक्ष्मी मार्केट में घूम रहे थे.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना की जानकारी पाकर सेक्टर 4 थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इंस्पेक्टर ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. हमलावरों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहें हैं. पुलिस घटना क्रम से जुड़ी विभिन्न पहलुओं की जानकारी ले रही है. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अपराधियों की तलाश तेज कर दी गयी है, जल्द ही दोनों अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के इन दो युवकों पर भगवान मेहरबान, रातों रात Dream 11 पर जीते करोड़ों रुपये

झारखंड के जज को जान से मारने की धमकी, जेल तोड़कर इन नक्सलियों को छुड़ाने की बात भी कही

होल्डिंग टैक्स में 10 फीसदी की पाना चाहते हैं छूट तो 30 जून तक करें भुगतान, बस इन शर्तों को पूरा करना जरूरी