Bokaro News : बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बने छीत्तरमल

Bokaro News : बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव शुक्रवार को फुसरो के श्री अग्रसेन भवन में हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 3, 2025 12:10 AM

फुसरो. बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव शुक्रवार को फुसरो के श्री अग्रसेन भवन में हुआ. छीत्तरमल अग्रवाल (38 वोट) ने अपने प्रतिद्वंद्वी नेमीचंद गोयल (36 वोट) को दो मतों से हरा दिया. मुख्य चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश अग्रवाल, सहायक चुनाव अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मित्तल व आनंद गोयल की देखरेख में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ. फुसरो, करगली, गोमिया, कथारा व चंद्रपुरा क्षेत्र से 90 मतदाता व 74 आजीवन सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह नौ बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक मतदान हुआ. मुख्य चुनाव अधिकारी ने विजेता की घोषणा की और उन्हें प्रमाण पत्र दिया. श्याम सुंदर अग्रवाल को पहला वोट देने पर सम्मानित किया गया. माैके पर आलोक अग्रवाल, भवानी अग्रवाल, कृष्ण कुमार चांडक, सुरेंद्र कुमार खेमका, रोहित मित्तल, प्रेमराज गोयल, सुरेश बंसल, राजेश राठी, मनोज खेतान, अमर चांडक, दीपक अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है