Bokaro News : तंबाकू मुक्त भविष्य निर्माण के लिए आगे आयें युवा : डीसी
Bokaro News : तंबाकू के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए समाहरणालय परिसर से रथ व रैली को किया गया रवाना, जिले के नौ प्रखंडों के सभी पंचायतों में जागरूक करेगा रथ.
बोकारो, विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने समाहरणालय परिसर से शनिवार को तंबाकू खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए रथ व रैली को रवाना किया. रथ जिले के नौ प्रखंडों के सभी पंचायतों में घूम कर तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करेगा. डीसी श्री झा ने कहा कि इस वर्ष ‘अपील को उजागर करना : तंबाकू और निकोटिन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को उजागर करना’ थीम पर कार्य होगा. युवाओं को तंबाकू मुक्त भविष्य निर्माण में आगे आना होगा. जनसमूह अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाये.
जिले में परामर्शी सेवा व निकोटीन गम की सुविधा उपलब्ध
सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद व उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि बोकारो जिले के सदर अस्पताल, सभी अनुमंडलीय अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 126 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तंबाकू छोड़ने के लिए परामर्शी सेवा व निकोटीन गम की सुविधा उपलब्ध है. सभी प्रखंड में तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति का गठन किया जा चुका है. मौके पर अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, जिला परामर्शी मो असलम सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.जगह-जगह तंबाकू उपयोग नहीं करने की दिलायी गयी शपथ
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को मुहिम चलायी गयी. चास ब्लॉक में बीडीओ प्रदीप कुमार ने तंबाकू उपयोग नहीं करने की शपथ दिलायी. कहा कि धूम्रपान विश्व में मौत का सबसे बड़ा दूसरा कारण है. हमें सचेत होने की जरूरत है. धूम्रपान न केवल जीवन बर्बाद करती है. परिवार के जीवन को भी संकट में डाल देती है. युवा सतर्क हो. जिले के सभी थाना में पुलिसकर्मियों को धूम्रपान नहीं करने की शपथ दिलायी गयी. इसके अलावा अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में प्रमुख ने कर्मचारियों व आमलोगों को धूम्रपान नहीं करने की शपथ दिलायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
