Bokaro News : आमुरामू गांव के ग्रामीणों को जल संकट से मिली निजात

Bokaro News : प्रभात खबर इंपैक्ट : विधायक ने तीन चापाकल की करायी मरम्मत, साेलर पंप को ठीक कराने का ग्रामीणों को मिला आश्वासन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 26, 2025 10:25 PM

पिंड्राजोरा, चास प्रखंड के आमुरामू गांव के लोगों को जल संकट से निजात मिल गयी है. बता दें की ओलगोड़ा पंचायत का आमुरामू गांव चार महीने से जल संकट जूझ रहा था. आंगनबाड़ी केंद्र स्थित एक चापाकल व गांव के एक सोलर पंप से ग्रामीण अपनी प्यास बुझा रहे थे. बोकारो विधायक व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग चास के सहयोग से गांव में खराब चापाकल की मरम्मत करा दी गयी. वहीं एक सप्ताह के अंदर खराब जलमीनार के मरम्मत कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया.

प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था मामला

बता दें की प्रभात खबर ने जल संकट से जूझ रहे आमुरामू के ग्रामीण नामक शीर्षक से 25 मई को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था. ग्रामीणों ने बताया था कि गांव में एक सोलर पंप, एक जलमीनार व पांच चापाकल है. इसमें चार चापाकल व जलमीनार लगभग चार महीने से खराब था. इस पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने संज्ञान लिया. अपने कार्यकर्ताओं को गांव भेज कर ग्रामीणों से खराब चापाकल व सोलर पंप की जानकारी ली. जानकारी सही होने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों को गांव भेजकर खराब तीन चापाकल की मरम्मत करा दी गयी. एक चापाकल बनने के लायक, नहीं होने के कारण उसे छोड़ दिया गया. वहीं एक सप्ताह के अंदर खराब सोलर पंप को भी बनवाने की बात कही.

ये थे मौजूद

मौके पर बोकारो विधायक के कृषि विभाग के प्रतिनिधि संजय प्रजापति, योगेश्वर महतो, रामविलास महतो, लखींदर महतो, चाकुलिया के पूर्व मुखिया रामनवमी रजवार, राहुल चटर्जी, शंभू दास, उपेंद्रनाथ महतो, भूला कालिंदी, लंबोदर महतो आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है