Bokaro News : अधिकार पाने के लिए एकजुट संघर्ष जरूरी : महासचिव
Bokaro News : चीराचास में बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन, बोकारो अंचल की बैठक आयोजित, नौ जुलाई को आहूत हड़ताल को सफल बनाने की अपील.
बोकारो, बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन, बोकारो अंचल की बैठक शनिवार को चीराचास में हुई. शुरुआत अध्यक्ष एसके अदक, महासचिव दिनेश झा लल्लन, उप महासचिव एसएन दास, संगठन सचिव राकेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष प्रदीप झा, सहायक सचिव सत्यजीत गिरि व शाहबाज आलम ने किया. यूनियन झारखंड स्टेट के महासचिव दिनेश झा लल्लन ने कहा कि आज तक मजदूरों को अपना कोई भी हक बिना संघर्ष किया प्राप्त नहीं हो पाया है. आज फिर से ऐसी स्थिति उत्पन्न की जा रही है, जहां अपना अस्तित्व को बचाने के साथ-साथ बैंक को भी बचाने व बैंक को जनोन्मुखी बनाये रखने के लिए संघर्ष के लिए खड़ा होना पड़ेगा.
बैंकों में आधारभूत संरचना की कमी, जूझ रहे कर्मी व ग्राहक
श्री झा ने कहा कि संघर्ष के लिए मानसिक रूप से संगठित होकर संगठन के नेतृत्व में संघर्ष करना होगा. कर्मियों के कमी के कारण बैंकों में ग्राहक सेवा संतोषप्रद नहीं है. आये दिन ग्राहकों का बैंक काउंटरों पर जूझना पड़ता है. ग्राहकों के कार्य मनानुकूल नहीं होने से अनावश्यक कर्मचारियों पर उत्तेजित होना एवं कर्मचारियों पर भी अत्यधिक काम का दबाव होता है. अतिआवश्यक होने पर भी कर्मचारियों को अवकाश नहीं मिल पाता. साथ ही प्रावधान होने के बावजूद भी आग्रहानुसार स्थानांतरण नहीं होता. बैंक में आधारभूत संरचना की कमी होने से ग्राहक व कर्मचारी दोनों को जूझना पड़ रहा है. श्री झा ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद संगठन लगातार सदस्यों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत रहता है. उन्होंने आह्वान किया कि संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा नौ जुलाई को आहूत हड़ताल को सफल बनाना है.सभी अंचलों में एक जैसी समस्याएं : अध्यक्ष
बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन झारखंड स्टेट के अध्यक्ष एसके अदक ने कहा कि सभी अंचलों में समस्याओं की स्थिति एक जैसी है, प्रबंधन पूर्णतया मनमाना रवैया अपनाए हुए है. पूरे झारखंड राज्य में आंदोलन किया जाना चाहिए. पूर्व उपाध्यक्ष उदय कुमार सिंह के सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया.आंचलिक सभा में बोकारो आंचल से राज्य कार्यकारिणी के लिए 10 सदस्य स्थाई समिति सदस्य एवं दो आमंत्रित सदस्य का चुनाव किया गया. इसमें इंद्रजीत चौधरी, दीपक कुमार लाल, प्रियंका कुमारी, अनुपम कुमारी, परमहंस कुमार, दीपक कुमार, संजय हेंब्रम, जगन्नाथ दास, शुभम दोस्त, शिव शंकर भगत, रणवीर कुमार राय व अजय कुमार शामिल हैं.
ये थे मौजूद
मौके पर अजय कुमार, विनय कुमार, बृजेश कुमार सिंह, शशि भूषण मिश्रा, संदीप रवानी, रवीनव कुमार, मनोज कुमार, विजय बांसफोड, रामजी कुमार, शोभा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
