Bokaro News : मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन

Bokaro News : हरदयाल शर्मा चौक से सुभाष चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय तक निकाला जुलूस, बोले : कुमुद महतो आजादी के 78 साल बाद भी किसानों को नहीं मिली बुनियादी सुविधाएं.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 29, 2025 11:35 PM

चंदनकियारी, संयुक्त किसान मोर्चा चंदनकियारी ने 21 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. मोर्चा के सदस्यों ने हरदयाल शर्मा चौक से सुभाष चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय तक जुलूस निकाला, जो प्रखंड कार्यालय परिसर में सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कुमुद महतो व संचालन मोर्चा चंदनकियारी के संयोजक जगन्नाथ रजवार ने किया यहां कुमुद महतो ने कहा कि आजादी के 78 वें साल के बाद भी किसान, मजदूर मुख्यधारा से कोसों दूर है. दुर्भाग्य है कि पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे बुनियादी सवालों को लेकर सड़कों पर उतरने के लिए विवश हो रहे हैं.

राज्यपाल के नाम सीओ को सौंपा 21 सूत्री मांग पत्र

इसके बाद मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने अंचल अधिकारी को 21 सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम सौपा. प्रमुख मांगों में सभी कृषि उपज की न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानूनी दर्जा, किसानों की उत्पादन लागत से डेढ़ गुना दामों में किसानों से सीधे कृषि उपज खरीद सुनिश्चित, बिजली कानून-2022 को रद्द, प्री-पेड स्मार्ट मीटर पर पूर्णतः रोक, वन अधिकार कानून 2006 को पूर्ण रूप लागू करने के अलावा अन्य कई मांगें शामिल हैं.

ये थे मौजूद

सभा में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष धुर्जटी घोष, सचिव हरिपद महतो, नूनीबाला उरांव, डॉ गोपाल महतो, रामलाल महतो, दुलाल प्रमाणिक, विश्वनाथ बनर्जी, दिलीप ओझा,राजु रजवार, महादेव शर्मा, दक्षिण मंडल, खगेन हॉसदा, दुर्गा चरण महतो, नान्हू बाउरी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है