Bokaro News: : तीन बाइक, एक टेंपो और 900 किलो कोयला जब्त

Bokaro News: : जब्त कोयला, टेंपो और बाइक को बेरमो थाना को सुपूर्द किया गया है.

By MAYANK TIWARI | October 27, 2025 12:39 AM

बेरमो थाना क्षेत्र के दीनदयाल चौक फुसरो के समीप गुप्त सूचना के आधार पर सीआइएसएफ ने रविवार को छापेमारी कर तीन बाइक, एक टेंपो और 900 किलो कोयला जब्त किया. जब्त कोयला, टेंपो और बाइक को बेरमो थाना को सुपूर्द किया गया है. छापेमारी में संतोष कुमार तिवारी, वंश कुमार सोनकर, सजीव कुमार खरवार, महिपाल सिंह, बासुदेव पेगु, केके हरि, नंद किशोर, भोला मिश्रा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है