Bokaro News : प्राथमिक विद्यालय ठाकुरटोला में चहारदीवारी अधूरी, पास में है तालाब
Bokaro News : जिले के सरकारी विद्यालयों का हाल : अभिभावक बच्चों को विद्यालय भेजने से कतराते हैं, हमेशा रहते हैं चिंतित
जैनामोड़, राज्य में शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों की चहारदीवारी के निर्माण के लिए कई बार निर्देश दिये गये हैं. बावजूद जिम्मेदार इसमें रूचि नहीं ले रहे हैं. यही हाल है जरीडीह प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ठाकुरटोला का. जहां आधा-अधूरी चहारदीवारी है. स्कूल के पीछे ही तालाब है. इससे हमेशा भय का माहौल बना रहता है. प्राथमिक विद्यालय में लगभग 55 बच्चे नामांकित है. जहां पढ़ाई के दौरान हमेशा डर बना रहता है कि कोई बच्चा तालाब में ना गिर जाए. बच्चों की जान को खतरा बताकर कई अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से भी कतराते हैं.
कई बार की गयी शिकायत, पर नहीं हुई पहल
प्रभारी प्रधानाध्यापक महेंद्र नायक ने कहा कि विभाग को कई बार इसकी शिकायत की गयी, किंतु अभी तक बाउंड्री को पूरा नहीं किया गया हैं. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल के पीछे तालाब स्थित है. ऐसे में चहारदीवारी के निर्माण की आवश्यकता है. बेसहारा पशु भी दिन भर स्कूल में ही डेरा जमाए रहते हैं. विद्यालय के बच्चों की सुरक्षा के लेकर हमेशा भय बना रहता है.
बच्चे पी रहे हैं आयरन युक्त पानी
बच्चों को शुद्ध जल भी नहीं मिल रहा है. इस विद्यालय के प्रांगण में लगे चापाकल में पानी निकल रहा हैं, वह पीने योग्य नहीं है. इस पानी को पीने से स्कूली बच्चे बीमार हो रहे हैं. विद्यालय के शिक्षकों व लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गयी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है. चापाकल से जो पानी निकल रहा हैं, उसमें बहुत आयरन हैं. जो पानी में साफ देखा जा सकता है. अधिकांश बच्चे घर से ही पानी लेकर आते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
