Bokaro News : बंदोबस्ती का पैसा जमा करे शिप्रा इंटरप्राइजेज, नहीं तो होगी कार्रवाई

Bokaro News : मेन रोड चास स्थित रवींद्र भवन के बंदोबस्ती का मामला, एजेंसी को जिला परिषद ने अंतिम स्मार पत्र भेजा, 5.75 लाख रुपये एजेंसी पर है बकाया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 20, 2025 11:33 PM

बोकारो, जिला परिषद बोकारो की ओर से संचालित रवींद्र भवन चास की बंदोबस्ती मामले में जिप अभियंता हरि दास ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. मंगलवार को जिप अभियंता ने बताया कि कार्यालय के राजस्व को क्षति पहुंच रही है. मेसर्स शिप्रा इंटरप्राइजेज के मनोज राय को अंतिम स्मार देते हुए निर्देश दिया गया है कि 21 मई तक रवींद्र भवन का बंदोबस्ती की शेष राशि 5,17,500 रुपये जमा करना सुनिश्चित करें. बता दें कि भवन की बंदोबस्ती मेसर्स शिप्रा इंटरप्राइजेज को दी गयी थी. छह नवंबर 2023 को हुई नीलामी में 12,35,000 रुपये में शिप्रा इंटरप्राइजेज के मनोज राय को भवन बंदोबस्ती की गयी थी. बंदोबस्ती की समयावधि एक दिसंबर 2024 को समाप्त हो गयी. इसके बाद बंदोबस्ती की राशि 12,35,000 रुपये जिला परिषद कार्यालय में हस्तगत करने के लिए शिप्रा इंटरप्राइजेज के मनोज राय को निर्देश दिया गया था.

बार-बार निर्देश के बाद भी जमा नहीं की राशि

बार-बार निर्देश देने के बाद भी मनोज राय ने बंदोबस्ती की शेष राशि 5,17,500 रुपये जमा नहीं की. 20 मार्च को मनोज राय की ओर से बोकारो डीसी विजया जाधव से एक माह का समय मांगा गया था. उस समय डीसी ने 25 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया. बंदोबस्ती का समय साढ़े पांच माह बीत जाने के बाद भी राशि कार्यालय में जमा नहीं की गयी.

उपायुक्त ने लिया संज्ञान

इस मामले में जब बोकारो डीसी विजया जाधव से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि साढ़े पांच माह से समय पर समय दिया जा रहा है, लेकिन एजेंसी पैसा जमा नहीं कर रही है. 21 मई को राशि जमा नहीं होने पर नियम सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है