Bokaro News: संत निरंकारी मिशन ने मानव एकता दिवस, लगाया रक्तदान शिविर

Bokaro News: बोकारो सेक्टर चार स्थित बुद्ध बिहार परिसर में किया गया आयाेजन, 76 यूनिट रक्त किया गया संग्रह.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 24, 2025 11:52 PM

चास, संत निरंकारी मिशन की ओर से बोकारो सेक्टर चार स्थित बुद्ध बिहार परिसर में गुरुवार को मानव एकता दिवस मनाया गया. अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 76 यूनिट रक्तदान किया गया. रक्त संग्रह करने के लिए बोकारो जनरल अस्पताल व सदर अस्पताल के चिकित्सक उपस्थित थे. निरंकारी सद्गुरु माता सुदीछा महाराज की असीम कृपा से सुबह से ही निरंकारी अनुयायी रक्तदान करने के लिए पहुंच गए थे. बोकारो विधायक के पति संग्राम सिंह ने भी रक्तदान किया.

रक्तदान से समाज में जाता है बेहतर संदेश

सत्संग के दौरान संत निरंकारी मिशन के सदस्यों ने कहा कि 1980 से ही निरंकारी परिवार पूरे विश्व में अपने-अपने समय काल में सभी निरंकारी मिशन के धर्म गुरु मानव को मानव से जोड़ने का संदेश देते आ रहे हैं. कहा कि निरंकारी मिशन पूरे विश्व में सबसे ज्यादा रक्त संग्रह करने वाला मिशन है. इसलिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने निरंकारी मिशन को अपना सलाहकार चुना है. पिछले एक दशक में निरंकारी मिशन पूरे विश्व में 15 लाख यूनिट ब्लड दान कर चुका है. बोकारो जिला में निरंकारी मिशन समाज कल्याण और रक्तदान में सबसे आगे है. इससे समाज में मानव सेवा के प्रति एक बेहतरीन संदेश जाता है. सत्संग सभा में बोकारो जिला के चास, चंदनकियारी व बोकारो शहर विभिन्न जगहों से हजारों के संख्या में निरंकारी भक्तजन शामिल हुए.

ये थे मौजूद

मौके पर निरंकारी मिशन के मुख्य कार्यकर्ता मुखी बोकारो डी पी महतो, मुखी चंदनकियारी कमलेश, रामजी महतो, रासो देवी, रमेश तिवारी, दुखन नायक, नारायण ज्योतिलाल, संजीव, सुरेंद्र गुप्ता, दशरथ दास, विभीषण, सुमित्रा, निरूपा, हरिचरण, मीडिया प्रभारी दिलीप सहित सहित सभी सेवादल के सदस्य उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है