Bokaro News : समस्या व नियम गिनाना बंद करे सेल, अड़चनों को करे दूर : ढुलू महतो

Bokaro News : धनबाद सांसद ने सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से दिल्ली में की मुलाकात, सभी आश्रित के नियोजन के लिए एक नियमावली बनायी जाये.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 21, 2025 11:18 PM

बोकारो, सांसद ढुलू महतो ने सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से दिल्ली में मंगलवार की देर शाम मुलाकात की. सेल कर्मी व ठेका मजदूरों के मृत्यु पर उनके आश्रित के नियोजन के लिए एक सप्ताह पूर्व में सौंपे गये मांग पत्र पर चर्चा की. कहा कि सेल कर्मी व ठेका मजदूर के सभी तरह की मृत्यु पर उनके आश्रित को नियोजन के मामले पर सेल समस्याएं और नियम गिनाना बंद करे. समाधान में आ रही अड़चन को दूर करें. सभी मृतक सेल कर्मचारियों व ठेका मजदूरों के आश्रित के नियोजन के लिए एक नियमावली बनायी जाये.

आश्रित के नियोजन की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाये प्रबंधन

श्री महतो ने मांग की कि बीमारग्रस्त मजदूर के बदले उनके आश्रित के नियोजन की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाये. ठेका मजदूरों को क्वार्टर दिया जाये. इएसआइ से वंचित का इलाज करें. सेल चेयरमैन श्री प्रकाश ने आश्वस्त किया कि प्रबंधन सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगा. महासचिव साधु शरण गोप ने मजदूरों के मरणोपरांत मामले पर त्वरित गति से पहल करने के लिए सांसद श्री महतो का आभार जताया. सांसद ने सभी विस्थापित, विस्थापित अप्रेंटिस, व्यवसायी व नगरवासियों के मामले को भी उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है